अलीपुरद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। अलीपुरद्वार के प्रसिद्ध लेखक परिमल दे ने राज्य की स्थिति पर गुस्सा व्यक्त करते हुए बंगरत्न पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है। रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर परिमल दे ने बंगरत्न पुरस्कार लौटाने की घोषणा की।
संवाददाताओं से बात करते हुए बंगरत्न परिमल दे ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में लंबे समय से अराजकता की स्थिति है। भ्रष्टाचार के साथ-साथ आर.जी. कर जैसी अमानवीय घटना से बंगाल में बवाल मचा हुआ है। देश में हर तरफ इस घटना का विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शारीरिक अस्वस्थता के कारण मैं आर.जी. कर घटना के विरोध में सड़क पर नहीं उतर पा रहा हूं। शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के बाद आर.जी. कर मामले ने मुझे आहत किया है। जिस वजह से राज्य द्वारा दिए गए बंगरत्न सम्मान को वापस करने का फैसला लिया हूं।
उल्लेखनीय है कि 2016 में परिमल दे को साहित्य के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए बंगरत्न से सम्मानित किया गया था।
अलीपुरद्वार के पूर्व विधायक तथा सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। वे ही बता सकते हैं कि वे बंगरत्न क्यों लौटा रहे हैं।