तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को रौंदा, विरोध में सड़क जाम

सरायकेला, 25 अगस्त (हि.स.)। खरसावां के बाजारसाही में तेज गति से आ रही एक कार चालक ने शनिवार देर शाम को सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर

जाम लगा आवागमन ठप कर दिया और आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम खरसावां के बाजारसाही निवासी प्रशांत मोदक (48) की किराने की दुकान से कुछ सामान खरीद घर लौट रहा था। इस दौरान बाजारसाही हरिमंदिर के पास रोड के किनारे एक चापाकल के पास खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया और कार

चालक मौके से भाग गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें खरसावां स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया। रास्ते ही प्रशांत ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह खरसावां बाजार क्षेत्र में सड़क पर जाम लगाकर हाईस्कूल की ओर आने- जाने वाली सभी मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने भी अपने दुकानों को बंद रखा। स्थानीय लोग पुलिस- प्रशासन से दोषी वाहन चालक को चिन्हित कर कार्रवाई करने, मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक जाम नहीं हटा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *