पीएम के मन की बात में परिवारवाद की सियासत पर चोट

अररिया 25 अगस्त(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के माध्यम से परिवारवाद की सियासत पर चोट की है। परिवारवादी राजनीति नई प्रतिभाओं का दमन करती है, इसलिए बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं का पॉलिटिकल सिस्टम जुड़ने की अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देश की दशा और दिशा बदलने में मिल का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने मन की बात कार्यक्रम के 113वें कड़ी को बूथ संख्या 146 पर सुनने के बाद रविवार काे कही। माैके पर उनके साथ भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश राज, जिला महामंत्री दीपक मंडल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल माैजूद रहे।

इन भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम ने भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ओर स्पेस टेक स्टार्टअप गेलेक्स आई की प्रगति शामिल है।उन्होंने वन्य जीव संरक्षण के लिए असम,अरुणाचल प्रदेश में सामुदायिक पहल की सराहना की और वेस्ट टू वेल्थ बनाने के अभिनव दृष्टिकोण के लिए मध्यप्रदेश के झाबुआ की भी सराहना की तथा खिलौना रिसाइक्लिंग के महत्व पर जोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *