किशनगंज,24अगस्त(हि.स.)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में चलंत लोक अदालत एवं विधिक सेवा इकाई 28 अगस्त को कोचाधामन प्रखंड में 29 अगस्त को बाहदुरगंज प्रखंड में और 30 अगस्त को ठाकुरगंज प्रखंड में कार्य करेगी।इसकी जानकारी देते हुए सचिव ओम शंकर ने बताया की चलंत लोक अदालत की तैयारी को लेकर शनिवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी -कोचाधामन, किशनगंज, एवं पोठिया तथा अंचलाधिकारी- कोचाधामन, किशनगंज, पोठिया, दिघलबैंक व ठाकुरगंज उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को चलंत लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का उपस्थापन एवं निष्पादन के साथ साथ सचिव ने चलंत लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों को ससमय सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा की सभी निर्देशों का पालन ससमय सुनिश्चित करा लिया जाएगा।