विद्या विहार पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

खूंटी, 24 अगस्त (हि.स.)। तोरपा के एनएचपीसी परिसर स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने डॉक्टर, बेटी, झांसी की रानी, बिरसा मुंडा, ट्रैफिक लाइट, आदि मानव, शिव-पार्वती, श्रीकृष्ण, सैनिक, भारत माता, अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा धारण कर सबका मन लिया।

प्रतियोगिता में मिश्का कुमारी, सोहन चंद्र, रोशन टोपनो, अंशराज आरवि कुमारी, कौशिक कुमार, चुलबुल साहू, अरहम आलम, फरहाम अंसारी, काव्या सिंह और अनुज भारती विजय रहे। कार्यक्रम का संचालन एडिथ कंडुलना, आदित्य ओहदार, दीपा स्वांसी, शिवानी कुमारी ने किया। निर्णायक की भूमिका में सेबेस्टियन धान, कविता जयसवाल, उषा हंस ओझा, रोशनी भेंगरा और फिरदौस अंसारी थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती हैं तथा उनका बौद्धिक विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *