व‍िधायक की ग‍िरफ्तारी में कोई साज‍िश नहीं है, न‍ियमानुसार हो रही कार्रवाई : मुख्‍यमंत्री साय

रायपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश करार दिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर व‍िधायक दल की बैठक 20 अगस्‍त को रखी गई है, ज‍िसमें रणनीत‍ि तैयार की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि व‍िधायक की ग‍िरफ्तारी में कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है। विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है। प्रशासन कानून के अनुसार कार्य कर रही है।