नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। मेरठ के लोगों के रैपिड रेल से दिल्ली पहुंचने का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। रविवार दोपहर 2 बजे से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के मुताबिक आज दोपहर 2 बजे पहली ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन (भूड़बराल) से गाजियाबाद के साहिबाबाद के लिए रवाना होगी। 42 किमी तक का यह सफर 30 मिनट में पूरा होगा। यह मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद होकर साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेगी। स्टैंडर्ड कोच के लिए यात्रियों को साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक एक तरफ का किराया 110 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 220 रुपये होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पहले चरण में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक रैपिड रेल चलाई गई।