नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नवीनतम पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘ईओएस-08’ को आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 द्वारा लांच करने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए हमारे वैज्ञानिकों और उद्योग जगत को बधाई। यह बेहद खुशी की बात है कि भारत के पास अब एक नया लॉन्च व्हीकल है। लागत-प्रभावी एसएसएलवी अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और निजी उद्योग को भी प्रोत्साहित करेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन–स्पेस), न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और पूरे अंतरिक्ष उद्योग को मेरी शुभकामनाएं।”