नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने कालकाजी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के सब इंसपेक्टर सुनील वर्मा काे घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बुधवार काे यह जानकारी दी। सीबीआई के मुताबिक आराेपित काे शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मुताबिक एक शिकायत के आधार पर 13 अगस्त 24 को आराेपित सब इंसपेक्टर, दिल्ली पुलिस, कालकाजी पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।शिकायत में यह आरोप है कि आरोपित सब इंसपेक्टर ने शिकायतकर्ता के विरुद्ध एक महिला द्वारा दर्ज उत्पीड़न की शिकायत को निपटाने हेतु 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में आरोपित ने मांगी गई रिश्वत की राशि को घटाकर 15 हजार लेने पर सहमत हाे गया। रिश्वत की यह रकम लेते हुए सीबीआई की टीम ने माैके से गिरफ्तार कर लिया। बाद में सीबीआई की टीम काे आराेपित के आवास एवं कार्यालय में छापेमारी के दाैरान आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए । इस मामले में आगे की जांच जारी है।
2024-08-14