वित्तमंत्री सीतारमण आज आईआईएसईआर के 11वें दीक्षांत समारोह को करेंगी संबोधित

नई दिल्‍ली, 13 अगस्‍त (हि.स.)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) भोपाल के 11वें दीक्षांत समारोह को आज संबोधित करेंगी। निर्मला सीतारमण ने आज एक्‍स पोस्‍ट में यह जानकारी साझा की है।

उन्होंने कहा है कि वे आईआईएसईआर भोपाल के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी तथा दीक्षांत भाषण देंगी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि आईआईएसईआर स्वायत्त संस्थानों का एक समूह है। इस संस्‍थान को केंद्र सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से प्राकृतिक विज्ञान में शिक्षण और अनुसंधान के अलावा स्नातक स्तर पर अनुसंधान के साथ एकीकृत बुनियादी विज्ञान में कॉलेजिएट शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।