कोलकाता, 17 जुलाई (हि.स.)। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी हलदरपारा के जवानों ने खुफिया विभाग की सूचना पर नौ सोने की ईंटों और 21 सोने के बिस्कुट बरामद करके एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने सोने की खेप को तारबंदी के ऊपर फेंक कर तस्करी करने का प्रयास किया था। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 7.87 किलोग्राम है और इसकी कीमत 5.82 करोड़ रुपये है।
बीएसएफ की ओर से बुधवार शाम को बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने संदिग्ध क्षेत्र में एक विशेष घात लगाई थी। मंगलवार रात लगभग 08:35 बजे जब तारबंदी के पास बांग्लादेश से कई संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, तो जवानों ने कार्रवाई के लिए तैयारी की। जैसे ही बांग्लादेशी तस्करों ने तारबंदी के ऊपर से सोना फेंका, तो जवानों ने तेजी से खेप लेने की कोशिश कर रहे भारतीय तस्कर को पकड़ लिया।
बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ने के प्रयासों के बावजूद वे अंधेरे, घनी झाड़ियों और जूट के बागानों का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश में भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर के पास से 06 पैकेटों में लिपटे विभिन्न आकारों की 09 सोने की ईंटें और 21 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जब्त सोने का कुल वजन लगभग 7.87 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 5.82 करोड़ रुपये है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मथुर दास (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई। वह गेदे (उत्तर मझेरपाड़ा) का रहने वाला है। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान मथुर दास ने बताया कि वह अपने ही गांव के रहने वाले सनातन बिस्वास के लिए काम करता है और आज उसी के कहने पर सोने की खेप लेने आया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने इसी तरह पहले भी काम किया है और इसके लिए उसे अच्छे पैसे मिलते हैं। गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सोने के साथ डीआरआई, कोलकाता को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एके आर्य ने तस्करी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें। पुख्ता सूचना देने पर उचित इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।