-गोधरा के जय जलाराम स्कूल में नीट परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की हुई थी शिकायत
गोधरा, 24 जून (हि.स.)। पंचमहाल जिले के गोधरा स्थित जय जलाराम स्कूल में नीट परीक्षा में परीक्षार्थी को पास कराने के लिए सेटिंग करने के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के बाद सोमवार को एजेंसी की जांच टीम गोधरा सर्किट हाउस पहुंची है।
पंचमहाल जिले के गोधरा स्थित जय जलाराम स्कूल में नीट परीक्षा में परीक्षार्थी को पास कराने के लिए सेटिंग मामले की गूंज देश भर में सुनाई दी थी। इस मामले को लेकर 8 मई, 2024 को गोधरा तहसील थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। मामले में 5 आरोपितों को पकड़ा गया था। अब इस मामले की जांच राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। सोमवार को गोधरा सर्किट हाउस में पहुंची सीबीआई टीम के साथ पंचमहाल जिले के पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी भी हैं। समग्र देश में हड़कंप मचाने वाले नेशनल एलिजबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट-2024 (नीट यूजी) की 5 मई को परीक्षा ली गई थी।
परीक्षा में गड़बड़ी के संबंध में केन्द्र सरकार के डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसकी जांच सीबीआई की ओर से की जा रही है।
गोधरा तहसील थाने में दर्ज प्राथमिकी की भी जांच राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। जांच मामले में सभी आरोपितों से पूछताछ से मिली जानकारी समेत अन्य आरोपितों को पकड़ने की कवायद शुरू की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।