मुंबई, 21 जून (हि. स.)। महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में जल्द ही महाराष्ट्र सदन की स्थापना की जाएगी। इससे महाराष्ट्र के लोगों को जम्मू-कश्मीर में सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
रवींद्र चव्हाण ने पत्रकारों को बताया कि जम्मू और कश्मीर सरकार ने महाराष्ट्र भवन के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार को बडगाम जिले के इच्छागाम तहसील में 2.50 एकड़ (20 कनाल) भूमि प्रदान की है। कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए 9 करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कश्मीर में महाराष्ट्र सदन की स्थापना के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
रवींद्र चव्हाण ने बताया कि अब महाराष्ट्र सदन कैसा हो और इसमें किस तरह की सुविधाएं होंगी, इसकी योजना और डिजाइन की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद महाराष्ट्र सदन का वास्तविक निर्माण शुरू हो जाएगा और जल्द ही कश्मीर में महाराष्ट्र सदन की स्थापना हो जाएगी।