अरुणाचल विस चुनावः भाजपा दो सीटों पर विजयी

इटानगर, 02 जून (हि.स.)। अरुणाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा 2 सीटों पर जीत के साथ शुरुआत कर दी है। हालांकि भाजपा 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है।

चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 52 नंबर चांग्लांग (दक्षिण) सीट से भाजपा उम्मीदवार हामजोंग तांघा 3654 मत प्राप्त कर कुल 1482 मतों के अंतर से एनपीपी के उम्मीदवार टिम्पू नेगेमू पर विजय हासिल की है।

वहीं, 57 नंबर बोर्डुरिया-बोगापानी सीट से भाजपा उम्मीदवार वांगलिन लोवांगडोंग ने कुल 4731 मत प्राप्त कर अपने निकटत्म प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के उम्मीदवार जोवांग होसाई को 1452 मतों के अंतर से हराया।