पूर्वी चंपारण,19 जुलाई(हि.स.)। मोतिहारी पुलिस ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के पूर्व बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने भारत-नेपाल के सटे रक्सौल शहर के नागा रोड के एक मीठा व हुंडी कारोबारी ध्रुव साह के यहां छापेमारी करते हुए 94 लाख भारतीय और नेपाली रुपये जब्त किया है। साथ ही वहां से नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद किया है।उक्त कारवाई मिली गुप्त सूचना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर किया गया है।
इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगो ने अब तक इतनी बड़ी राशि का कोई ठोस सबूत नहीं दिया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कैश बरामदगी की पुष्टि करते बताया कि छापेमारी के दौरान 34,34,500 भारतीय रुपये और 60,18,000 नेपाली रुपये कुल 94.52 लाख नगद राशि बरामद किये है। इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।
उन्होने बताया कि उक्त कारवाई सदर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में चल रही है। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ लग रहा है। जिसकी जांच की जा रही है।