– मप्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई दक्षिण लोकसभा में जनसभा को किया संबोधित
भोपाल/मुम्बई, 18 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पहले मुगलों ने, फिर अंग्रेजों ने भारत के स्वाभिमान को लज्जित किया और अब कांग्रेस भी वही काम कर रही है। कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लोग इस काम को करने में तेजी दिखा रहे हैं। इनके कारण देश का स्वाभिमान डरा-डरा सा था, लेकिन अब देश का स्वाभिमान और संविधान दोनों ही मजबूत एवं ईमानदार हाथों में है।
मप्र के मुख्यमंत्री शनिवार को मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी यामिनी यशवंत जाधव के समर्थन में लालबाग व मेघवाड़ी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घमंड़िया गठबंधन के नेता सत्ता का सपना देख रहे हैं। इनके नेताओं को प्रधानमंत्री बनना है, लेकिन कांग्रेस को तो चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं। इस घमंड़िया गठबंधन के आधे नेता जेल में हैं तो कुछ जमानत पर बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की धरती वीर सावरकर की धरती है, बाबा साहेब की धरती है। बाबा साहेब ने भी देश के स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं किया।