शोणितपुर (असम), 18 मई (हि.स.)। असम विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता देवब्रत सैकिया ने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस पार्टी असम में चार से अधिक सीटें जीतने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि नगांव, जोरहाट, धुबड़ी, करीमगंज के साथ-साथ भाजपा के कब्जे वाली सीटें भी इस बार कांग्रेस को मिलेगी। सैकिया शनिवार को तेजपुर स्थित महाभैरव मंदिर का दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने पहले कभी नहीं कहा कि राज्य में एक करोड़ बाहरी लोग हैं। सैकिया के अनुसार मुसलमानों या अल्पसंख्यकों के वोट की जरूरत नहीं होने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री अब अल्पसंख्यकों के वोटों के लिए कई बयान दे रहे हैं। हाल ही में जिस तरह से असम के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने बातें कही हैं, उससे साबित होता है कि इस बार मुस्लिम भाजपा के पक्ष में नहीं हैं।
देवब्रत सैकिया ने भाजपा में नए और पुराने नेताओं के बीच टकराव और राजस्व में वृद्धि करने के लिए राज्य में शराब के बड़े पैमाने पर प्रसार के बारे में भी इस दौरान चर्चा की।