नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए कानून के तहत नागरिकता सर्टिफिकेट दिए जाने पर कहा कि मोदी की गारंटी…वादा पूरा होने की गारंटी है। आजादी के समय किए गए वादे को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करके दिखाया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दशकों तक पीड़ित इन लोगों को न्याय और उनका अधिकार मिला है। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी शरणार्थी बहनों-भाइयों को मोदी सरकार सीएए से नागरिकता देकर रहेगी।
सोशल मीडिया पर शाह ने आज के दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि आज दशकों का इंतजार समाप्त हुआ है और सीएए के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़नाओं के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई बहनों-भाइयों को भारत की नागरिकता मिलनी शुरू हो गयी है।