धर्मनगर, 4 जनवरी: धर्मनगर उपमंडल में आए दिन हो रही चोरी की समस्या से निपटने के लिए धर्मनगर थाने की पुलिस ने कदम बढ़ा दिए हैं.
धर्मनगर थाना प्रभारी ओसी नादुगोपाल डे ने कहा कि चोरी में शामिल कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ. लेकिन अभी चोरों की लिस्ट खत्म नहीं हुई है. 12 लोग और हैं, जिनकी वजह से धर्मनगर के लोग दहशत में दिन गुजार रहे हैं.
गुरुवार को धर्मनगर थाने में पत्रकारों के सामने धर्मनगर थाने की पुलिस ने 12 लोगों की सूची चित्र सहित जारी की. ओसी ने यह भी कहा कि इन 12 लोगों की रंगीन तस्वीरों वाली सूची धर्मनगर के विभिन्न पंचायत कार्यालयों और कार्यालय कचहरियों में और आम जनता के लिए पोस्ट की जाएगी, उन्होंने कहा कि जो लोग इन चोरों के बारे में जानकारी देंगे, उनकी पहचान रखी जाएगी गुप्त।
ध्यान रहे कि अगर ये 12 लोग पकड़े गए तो धर्मनगर में चोरी गए और भी सामान बरामद हो सकेंगे। ये 12 अभी भी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे हैं. धर्मनगर थाने के ओसी नाडुगोपाल दे ने उन्हें पकड़ने के लिए आम लोगों से मदद मांगी.