नई दिल्ली 28 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही उन्हें बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सिलक्यारा में राहत और बचाव अभियान तेजी के साथ जारी है। सिलक्यारा छोर से सुरंग के भीतर हाथों से खुदाई की जा रही है और अभी तक दो मीटर खुदाई का काम पूरा हो चुका है। साथ ही सुरंग में क्षैतिज पाइप को धकेलने के लिए ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री धामी ने कहा कि सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस अभियान को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
2023-11-28