नई दिल्ली 14 नवंबर: उत्तराखंड में उत्तरकाशी स्थित निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग हादसे में फंसे 40 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे में सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। बचाव की नई योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिये सुरंग के भीतर ऑगर ड्रिलिंग मशीन के जरिए 900 मि.मी. व्यास का ह्यूम पाइप डाला जा रहा है। प्रशासन लगातार श्रमिकों के संपर्क में है। उन्हें ऑक्सीजन, पानी और पर्याप्त खाना पहुंचाया जा रहा है।
इस बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण और प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में छह सदस्यों की समिति गठित की गयी है। यह समिति घटनास्थल का सर्वेक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगी।