केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश में जैविक कृषि को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया है। श्री शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव काल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के विजन को पूरा करने के लिए अनेक लक्ष्य तय किए हैं और जैविक कृषि भी इनमें से एक है।
श्री शाह ने देश में जैविक कृषि के क्षेत्र में 50 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर बल दिया।
उन्होंने कीटनाशकों के अत्यधिक इस्तेमाल के प्रभावों का उल्लेख किया और इनके इस्तेमाल में कमी लाने की जरूरत बताई। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, इसके लोगो, वेबसाइट और पुस्तिका की शुरुआत की।