नई दिल्ली 30 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेहसाणा के दाभोड़ा में लगभग पांच हजार आठ सौ करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। श्री मोदी राज्य के दो दिन के दौरे पर आज सुबह गुजरात पहुंचे।
रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे कई क्षेत्रों की परियोजनाओं से उत्तर और मध्य गुजरात के सात जिलों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने लगभग तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू भांडू-न्यू सानंद (एन) खंड का शुभारंभ किया। उन्होंने विरमगाम-सामाखियाली रेल लाइन कटोसन रोड- बेचराजी रेल परियोजना की 182 किलोमीटर दोहरीकरण परियोजना का भी शुभारंभ किया। श्री मोदी ने मेहसाणा और गांधीनगर जिलों के विभिन्न गाँव की झीलों के पुनर्भरण के लिए एक परियोजना का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा, मेहसाणा जिले में साबरमती नदी पर वलसाना बैराज; पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दो योजनाएं, बनासकांठा; और धरोई बांध आधारित पालनपुर जीवन रेखा परियोजना भी शुरू की गई। प्रधानमंत्री ने महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका में सिंचाई परियोजना की आधारशिला भी रखी। साबरकांठा में नरोदा – देहगाम – हरसोल – धनसुरा रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण; उत्तरी गुजरात के पालनपुर, सिद्धपुर, बयाद और वडनगर में सीवेज उपचार संयंत्रों के लिए परियोजनाओं की शुरुआत की।इससे पहले, श्री मोदी ने बनासकांठा के अंबाजी में प्रतिष्ठित अंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।