तेलंगाना में जीत मिलने पर राज्य का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा- अमित शाह

नई दिल्ली २८ अक्टूबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि तेलंगाना में भाजपा के बहुमत में आने पर तेलंगाना का मुख्‍यमंत्री पिछड़ा वर्ग से बनाया जाएगा। तेलंगाना में कल शाम सूर्यापत में जनगर्जना सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने दलित नेता को मुख्‍यमंत्री बनाने की घोषणा की तथा भारत राष्‍ट्र समिति-बीआरएस को चुनौती दी। श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस तथा भारत राष्‍ट्र समिति-बीआरएस दोनों ही परिवार केंद्रित पार्टियां हैं। ये दोनों पार्टियां राज्‍य के लोगों का भला नहीं करेंगी। उन्‍होंने बीआरएस से पूछा कि बीआरएस ने दलित परिवारों को तीन एकड़ जमीन देने और राज्‍य में दलित कल्‍याण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये आवंटित करने के अपने आश्‍वासन को पूरा क्‍यों नहीं किया। किसानों के कल्‍याण के लिए केन्‍द्र द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना के लिए विशाल धनराशि जारी की गई है।