प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत 56वीं नेटवर्क योजना कार्य बैठक में 6 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन

नई दिल्ली 28 सितम्बर: प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत कल 56वीं नेटवर्क योजना कार्य बैठक में छह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया। इनमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की चार परियोजनाएं तथा रेल मंत्रालय की दो परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 52 हजार करोड़ रूपये हैं। यह बैठक कल उद्योग और आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग में लॉजिस्टिक्‍स की विशेष सचिव सुमिता डावरा की अध्‍यक्षता में नई दिल्‍ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में हुई। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के शुभारम्‍भ के बाद नेटवर्क योजना समूह द्वारा कुल 112 परियोजनाओं का मूल्यांकन लगभग 11 लाख 53 हजार करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने का किया गया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेटवर्क योजना समूह के समक्ष चार सड़क परियोजनाएं प्रस्‍तुत की और इसमें गति शक्ति के सिद्धांतों का पालन किए जाने का प्रदर्शन किया। पहली परियोजना का प्रस्‍ताव गुजरात और महाराष्‍ट्र में स्थित एक ग्रीन फील्‍ड सड़क का है। इससे न सिर्फ नवसारी, नासिक और अहमदनगर जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ होगा बल्कि इस क्षेत्र के कृषि क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। यह परियोजना आसान और सुगम संपर्क प्रदान करते हुए नवसारी, वलसाड और नासिक जैसे जनजातीय जिलों के सामाजिक आर्थिक विकास में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *