नई दिल्ली 28 सितम्बर: भारत ने वैश्विक नवाचार सूचकांक में चालीसवां स्थान बरकरार रखा है। नीति आयोग ने बताया कि वैश्विक नवाचार सूचकांक में शामिल 132 देशों की अर्थव्यवस्था में भारत का 40वां स्थान बरकरार है। यह रैंकिंग विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने जारी की है। नीति आयोग ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत की बढ़त बनी हुई है। 2015 में भारत का 81वां रैंक था जो 2023 में 40वां हो गया।
नीति आयोग ने बताया कि ज्ञान की पूंजी और प्रभावी स्टार्टप प्रणाली तथा सरकारी और निजी अनुसंधान संगठनों के उल्लेखनीय कार्यों ने वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत की स्थिति में सुधार किया है। आयोग ने कहा है कि अटल नवाचार मिशन ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई है।
नीति आयोग विद्युत वाहनों, जैव प्रौद्योगिकी, नैनों प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष तथा वैकल्पिक ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में नीतिगत नवाचार को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों में योगदान कर रहा है।