अगरतला, 19 सितंबर: मुख्यमंत्री स्वस्थ बचपन स्वस्थ किशोरावस्था अभियान 5.0 आज से शुरू हो गया है। इसके तहत राज्य भर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को आयरन और क्रिमिनाश की गोलियां दी जा रही हैं।
इसके तहत आज महारानी तुलसीवती कन्या विद्यालय की छात्राओं के बीच यह दवा वितरित की जा रही है. इस संबंध में विद्यालय की सहायक प्रधान शिक्षिका रीना देव ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वस्थ बचपन स्वस्थ किशोर अभियान 5.0 अभियान आज से प्रारंभ हो गया है.
इसलिए आज सुबह से स्कूली छात्र-छात्राओं को आयरन और कृमि नाशक गोली दी जा रही है.