नई दिल्ली 1 सितम्बर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने आज मुंबई में युद्धपोत ‘महेन्द्रगिरि’ का जलावतरण किया। समारोह में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि नवनिर्मित युद्धपोत महेन्द्रगिरि हमारे समुद्री इतिहास में मील का पत्थर है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अत्याधुनिक विशेषताओं और तकनीक से लैस यह युद्धपोत इंजीनियरिंग का चमत्कार है। उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भरता’ के प्रति देश की दृढ़ प्रतिबद्धता के अनुरूप युद्धपोत के उपकरणों और प्रणालियों के लिए 75 प्रतिशत ऑर्डर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सहित स्वदेशी फर्मों को दिए गए हैं।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि युद्धपोत का जलावतरण यह स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अपनी सामुद्रिक शक्ति में निवेश करना जारी रखेगा। इस युद्धपोत का नाम उड़ीसा राज्य में स्थित पूर्वी घाट की एक पर्वत चोटी के नाम पर रखा गया है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।