भारतीय सेना की एक टुकड़ी ब्राइट स्‍टार 23 सैन्‍य अभ्‍यास में भागीदारी करने के लिए हुई रवाना

नई दिल्ली 29 अगस्त: 137 सैनिकों वाली भारतीय सेना की एक टुकड़ी मिस्र में होने वाले ब्राइट स्‍टार 23 सैन्‍य अभ्‍यास में भागीदारी करने के लिए रवाना हुई। यह सैन्‍य अभ्‍यास 31 अगस्त से अगले महीने 14 सितंबर 2023 तक मिस्र के मोहम्मद नागीब सैन्य ठिकाने पर होगा। ब्राइट स्‍टार 23 एक बहुराष्ट्रीय त्रि-सेवा संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास है। इस अभ्‍यास का नेतृत्‍व अमरीकी सेंटकॉम तथा मिस्र की सेना करेगी।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष ब्राइट स्‍टार 23 अभ्‍यास में 34 देश भागीदारी करेंगे। यह पश्चिम एशिया और उत्‍तर अफ्रीका क्षेत्र में अब तक का सबसे बडा संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास होगा। यह पहली बार है जब भारतीय सशस्‍त्र बल 549 सैनिकों के साथ इस अभ्‍यास में भागीदारी कर रहा है। अभ्यास में भागीदारी करने वाले देश उभरते अपरंपरागत खतरों से निपटने के लिए श्रेष्‍ठ अभ्‍यास साझा करेंगे और क्षेत्रीय साझीदारी को बढाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि यह अभ्‍यास अन्‍य सेनाओं के साथ रक्षा सहयोग बढाने में श्रेष्‍ठ अभ्‍यासों और अनुभवों को साझा करने में भारतीय सेना को एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।