अगरतला, 24 अगस्त: जी-20 देशों के संस्कृति कार्यसमूह की चौथी बैठक आज वाराणसी में होगी। 2 दिन की बैठक में संस्कृति को नीति निर्माण के केंद्र बिंदु में रखे जाने के व्यवहार्य परिणामों पर विचार-विमर्श होगा। संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी आज की बैठक में भाग लेंगी।
पहले प्रतिभागी देशों के संस्कृति कार्यसमूह बैठक के एजेंडे पर विचार-विमर्श करेंगे, इसके बाद संस्कृति मंत्रियों की बैठक शनिवार को होगी। जी-20 देश, आमंत्रित देश और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि वाराणसी पहुंच चुके हैं। देश की संस्कृति और परंपरा, विशेषकर उत्तर प्रदेश और काशी की संस्कृति के अनुरूप प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि 20 प्रतिभागी देशों के अलावा 9 आमंत्रित देश भी बैठक में भाग ले रहे हैं। इस दौरान इन देशों के लगभग 170 प्रतिनिधि वाराणसी में होंगे।