अगरतला, 23 अगस्त: बस जीप ड्राइवर्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्री मांगों को लेकर असम-अगरतला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को जाम कर दिया.
15 किमी से अधिक के लिए ऑटो व रिक्शा परमिट बंद करने, कमलपुर से किसी भी प्रकार के ई-रिक्शा परमिट के बिना सवारियां नहीं ले जाने, कोरोना महामारी के समय से अब तक फिटनेस व जुर्माना एकमुश्त निलंबित करने की मांग की गयी है. डीसीएम व अंबासा घटना की जानकारी थाना पुलिस को हुई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों से बात की। डीजीएम ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को लेकर 25 अगस्त को जिलाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. उस आश्वासन के आधार पर ड्राइवरों ने सड़क खाली कर दी।