जी20 संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्‍त बैठक आज गांधीनगर में

नई दिल्ली 19 अगस्त: गुजरात के गांधीनगर में जी-20 देशों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक का आज समापन दिवस है। इस बैठक से अलग आज वित्‍त और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की एक संयुक्त बैठक होगी, जिसमें केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण भाग लेंगी। इस बीच जी20 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक के अंतिम दिन डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य में अभिनव प्रयोगों की आवश्यकता और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार पर विचार-विमर्श चल रहा है। इस दिशा में डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य पर वैश्विक पहल की आज शुरुआत होगी। इस पहल का उद्देश्य विश्‍व की डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल व्‍यवस्‍था के लिये ठोस और एकजुट प्रयास करना है।