नई दिल्ली ५ अगस्त: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश के सभी गरीब भाई-बहनों को स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य मंत्री के एक ट्वीट के जवाब में श्री मोदी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश के करोड़ों लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा था कि राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग कार्यक्रम के तहत अब तक पांच करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते बनाए जा चुके हैं। इसके तहत 14 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या जारी की जाती है। इसे देशभर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मान्यता देते हैं।