नई दिल्ली २३ जुलाई : केन्द्र सरकार ने कहा है कि परिवार से बिछडे हुए चार लाख बच्चों का पता लगाकर उन्हें वापस उनके परिवारों तक पहुंचाया गया है। केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस उपलब्धि का श्रेय सरकार के ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल को दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार और अन्य एजेंसियों के प्रयासों से एक वर्ष में देश में 2 हजार पांच सौ से अधिक बच्चों को गोद लिया गया है। वे आज मुम्बई में बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रही थी।
2023-07-23