नई दिल्ली १० जुलाई: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सिलसिले में आज विभिन्न जिलों के छह सौ 96 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से पुनर्मतदान कराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार सुबह नौ बजे तक छह दशमलव पांच दो प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में 175 और मालदा जिले में 110 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है। वहीं नदिया जिले के 89 मतदान केंद्रों पर भी दोबारा मतदान हो रहा है। पंचायत चुनावों में हिंसा के बाद पुर्नमतदान की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवान हर मतदान केंद्र पर तैनात किए गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
2023-07-10