नई दिल्ली २ जून: एकीकृत भुगतान प्रणाली- यूपीआई के माध्यम से पिछले महीने 14 लाख करोड़ रूपये के रिकॉर्ड नौ अरब से अधिक के लेनदेन हुए। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम -एनपीसीआई के अनुसार मई 2023 में नौ अरब 41 करोड़ के यूपीआई के माध्यम से लेनदेन हुए। वक्तव्य में कहा गया है कि यूपीआई से इस साल जनवरी महीने में आठ अरब लेनदेन हुए, फरवरी में साढे सात अरब, मार्च में आठ अरब सत्तर करोड़ और अप्रैल में आठ अरब 89 करोड़ लेनदेन हुए। वित्तवर्ष 2022-23 में यूपीआई के माध्यम से 139 लाख करोड़ रूपये के कुल 83 अरब लेनदेन हुए।
भारत की स्वदेशी भुगतान प्रणाली- यूपीआई वर्ष 2016 में अपनी शुरूआत के बाद से ही विश्वसनीय भुगतान प्रणाली बनी हुई है और यह अब विश्व स्तर पर स्वीकार्य भुगतान प्रणाली बन गई है।