मध्‍य प्रदेश सरकार ने राज्य में छह हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की

नई दिल्ली 24 मई: मध्‍य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने राज्य में छह हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम कहा कि 31 दिसम्‍बर 2022 तक बनी अवैध कॉलोनियां नियमित कर दी जायेंगी।मुख्‍यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि नगर-पालिकाऐं और पंचायतें इन कॉलोनियों में सडक, बिजली, जल और नालियों सहित सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्‍ध करायेंगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि इन कॉलोनियों के निवासियों से विकास शुल्‍क की राशि नहीं ली जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि शहरी क्षेत्रों में गरीबों और श्रमिकों को पांच रुपये में भोजन प्रदान किया जाएगा।