नई दिल्ली ०७ मई : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा है कि कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं मंदी की कगार पर हैं लेकिन भारत के मंदी में जाने की कोई संभावना नहीं हैं। श्रीमती सीतारामण ने कल बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में कहा इसके बावजूद भारत आत्मसंतोष नहीं कर सकता क्योंकि देश ने वर्ष 2047 तक विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य तय किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भारत विश्व में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढा़ंचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये है जबकि 2019 में 4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे।