कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज, मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्‍न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज राज्य के दौरे पर

नई दिल्ली २५ अप्रैल : कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। कई केन्‍द्रीय और राज्‍य मंत्री तथा राजनीतिक दलों के नेता रैलियां और रोडशो कर रहे हैं। केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार सिद्दू सावदी के समर्थन में बागलकोट जिले में तेरादल में एक सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का हाथ मजबूत करने और राज्‍य में डबल ईंजन की सरकार बनाये रखने के लिए भाजपा को समर्थन देने का अनुरोध किया। वे आज दोपहर बाद यादगीर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोडशो करेंगे। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बासवराज बोम्मई ने हुबली-धारवाड निर्वाचन क्षेत्र में आज एक रोडशो किया और स्‍थायी सरकार के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलूरू में कहा कि कांग्रेस पार्टी चुने गए विधायकों की राय और हाईकमान की सलाह के आधार पर मुख्‍यमंत्री का चुनाव करेगी। उन्‍होंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस उम्‍मीदवार के लिए वोट मांगा। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मैसूरू और चामराजनगर जिलों में पार्टी उम्‍मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *