प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिसा के लोगों को उत्कल दिवस की बधाई दी

नई दिल्ली ०१ अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिसा के लोगों को ओडिसा दिवस-उत्‍कल दिबस के अवसर पर बधाई दी है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि आज के दिन देश की प्रगति में ओडिसा के लोगों, संस्‍कृति और ओडिसा की समृद्ध भूमिका के महत्‍व को समझा जा रहा है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि ओडिसा के लोगों को आने वाले समय में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिसा दिवस पर राज्‍य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्‍य के प्राचीन मंदिरों, समृद्ध संस्‍कृति और राज्‍य के परिश्रमी लोग भारत के ताज का आभूषण हैं। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि भगवान जगन्‍नाथ राज्‍य को प्रसन्‍नता और समृद्धि का वरदान देंगे।