नई दिल्ली २९ मार्च : वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत का कुल निर्यात सात सौ 50 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे अधिक निर्यात है तथा यह उपलब्धि आजादी के 75वें साल में हासिल हुई है जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने एसोचैम के वार्षिक सत्र को कल नई दिल्ली में संबोधित करते हुए बताया कि व्यापार और सेवा दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। श्री गोयल ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता ने भारत को वैश्विक तौर पर एक अनूठा अवसर दिया है जिसका फायदा भारत के कारोबार को दर्शाने के लिए उद्योग और व्यापार जगत को उठाना चाहिए।
2023-03-29