वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन को लेकर हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

नई दिल्ली २५ मार्च : वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्‍ली में विभिन्न वित्तीय, दक्षता और स्वास्थ्य मानकों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, भारतीय स्‍टेट बैंक के अध्यक्ष और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शामिल थे।