दिल्‍ली में विश्‍व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 4 भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया

नई दिल्ली २४ मार्च: भारत की निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहाइन, स्‍वीटी बूरा और नीतू घंघास महिला विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियशिप के फाइनल में पहुंच गई है। कल नई दिल्‍ली में सेमीफाइनल में 50 किलोग्राम वर्ग में निकहत ने कोलंबिया की इनग्रिड वेलेंसिया को और 75 किलोग्राम वर्ग में लवलीना ने चीन की ली कियान को हराया। नीतू घंघास ने कजाकिस्‍तान की आलुवा बालकीबेकोआ को और स्‍वीटी बूरा ने ऑस्‍ट्रलिया की सुई ग्रीनट्री को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में कल नीतू का मुकाबला 2022 की एशियाई मुक्‍केबाजी में कांस्‍य पदक विजेता मंगोलिया की लुतसाइखान अलतांतसेतसेग से होगा। निकहत रविवार को फाइनल में वियतनाम की न्‍गूयेन थी ताम से भिडेंगी। लवलीन बोरगोहाइन का मुकाबला चीन की ली कियान से होगा। तीन बार की एशियाई पदक विजेता स्‍वीटी ऑस्‍ट्रेलिया की इमा सुई ग्रीनट्री से मुकाबला करेंगी।