नई दिल्ली १९ मार्च : भारत की अध्यक्षता में श्रम-20 की दो दिन की बैठक आज पंजाब में अमृतसर में शुरू हुई। इसमें जी-20 देशों के श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और श्रमिक नेता श्रम संबंधी मुद्दों के समाधान पर विचार विमर्श कर रहे हैं। सम्मेलन में देश के सबसे बडे श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ की भी भागीदारी है। श्रमिक-20 की यह प्रारंभिक बैठक महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विश्व समुदाय के समक्ष अपना पक्ष रखने का एक अवसर है। बैठक में सबके लिए सामाजिक सुरक्षा, श्रमिकों के अंतरराष्ट्रीय प्रवास, सामाजिक सुरक्षा निधि की पोर्टेबिलिटी, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों के लिए सामाजिक संरक्षण, कौशल प्रशिक्षण और कौशल स्तरोन्नयन में नियोक्ताओं की भूमिका और उत्तरदायित्व के अलावा कर्मचारी तथा सरकार के संबंधों पर चर्चा होगी।
2023-03-19