बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 57 हजार 990 पर बंद

नई दिल्ली १७ मार्च : बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 355 अंक उछल कर 57 हजार 990 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 114 अंक चढ़कर 17 हजार एक सौ पर पहुंच गया।