नई दिल्ली १६ मार्च: सरकार ने संयुक्त सेना कमांडर की शक्तियां बढाने के लिए लोकसभा में अंतर सेवा संगठन– कमान, नियंत्रण और अनुशासन विधेयक 2023 पेश किया। इस विधेयक में रक्षाकर्मियों में अनुशासन तथा कर्तव्य निर्वहन का अनुपालन कराने के लिए संयुक्त सेना प्रमुख को अधिकार देने के प्रावधान हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह विधेयक प्रस्तुत किया। विधेयक में कमान अधिकारी को उन रक्षाकर्मियों के बारे में निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है जो अभी वायुसेना अधिनियिम 1950, थल सेना अधिनियिम 1950 और नौसेना अधिनियिम 1957 के प्रावधानों से संचालित हैं।विधेयक में कहा गया है कि अंतर सेवा संगठन के प्रमुख कमान अधिकारी अपने अंतर्गत तैनात रक्षाकर्मियों से जुडे अनुशासन और कर्तव्य निर्वहन के मामलों में निर्णय ले सकेंगे।प्रमुख रक्षा अध्यक्ष अनिल चौहान देश की सेनाओं को भावी युद्धों के लिए तैयार रखने के उद्देश्य से थिएटर कमांड की स्थापना और संचालन के बारे में तीनों सेना प्रमुखों के साथ काम कर रहे हैं।
2023-03-16