प्रधानमंत्री ने नागरिकों से योग महोत्‍सव-2023 में भाग लेने की अपील की

नई दिल्ली १३ मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से योग महोत्‍सव-2023 में भाग लेने की अपील की है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लोगों को प्रेरित किया कि वे योग को शीघ्र अपने जीवन का अंग बनाएं।

तीन दिन का योग महोत्‍सव आज तालकटोरा स्‍टेडियम में हो रहा है और कल और 15 मार्च को मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान, नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह आयोजन अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले गिनती के एक सौ दिन मनाने का अवसर है। तीन दिन के आयोजन में योग विशेषज्ञों द्वारा वार्ता, योग फुजन, उपकुलपति सम्‍मेलन और प्रश्‍नोत्‍तरी सहित अन्‍य विभिन्‍न गतिविधियां होंगी। इसमें आंगनवाडी के निर्देशकों और आयुष स्‍वास्‍थ्‍य तथा वेलनेस केंद्र के कार्यकर्ता महोत्‍सव के पश्‍चात योग कार्यशाला में भाग लेंगे।