मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली १० मार्च: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्‍त अनूप चंद्र पाण्‍डेय और अरुण गोयल ने कल कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। बंगलुरू में सिलसिलेवार बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मांगी। इसके अलावा उन्‍होंने विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रतिन‍िधियों के साथ अलग से बैठक की, साथ ही स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए सुझाव मांगे गए। पूर्ण आयोग ने राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन कार्यालय और पुलिस विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।