ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने भारत बल्‍लेबाजों का कमजोर प्रदर्शन

नई दिल्ली ०१ मार्च : इंदौर के होलकर स्‍टेडियम में बॉर्डर-गावास्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्‍ट मैच भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहा है। ताजा रिपोर्ट मिलने तक भारत ने 6 विकेट पर 82 रन बनाए हैं।भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने ट़़ॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। के.एल. राहुल के स्‍थान पर युवा बल्‍लेबाज शुबमन गिल को लिया गया है। मोहम्‍मद शामी के स्‍थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने भी पैट कुम्मिन्‍स और डेविड वार्नर के स्‍थान पर माइकल स्‍टार्क और कैमरन ग्रीन को अवसर दिया गया है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी स्‍टीव स्मिथ कर रहे हैं। भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में दो शून्‍य की बढ़त बना ली है।