मन की बात की सौवीं कड़ी के लिए जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन

नई दिल्ली ३१ जनवरी : आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात की सौवीं कड़ी के लिए माई जीओवी पर एक जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्‍य एक ऐसी यादगार और आसानी से पहचानी जा सकने वाली सुरीली धुन तैयार करना है, जो नागरिकों के मन और हृदय में बस जाए।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात से रेडियो माध्‍यम को एक नया जीवन मिला है। आम जनता के जीवन पर मन की बात का गहरा असर रहा है और वो समाज में बढ़ती जागरूकता और व्‍यवहार में आ रहे बदलाव में नजर आता है। इस वर्ष अप्रैल में इस कार्यक्रम की सौवीं कड़ी प्रसारित की जायेगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्‍छुक प्रतिभागियों को 25 से 30 सैकेंड का एक जिंगल और आलेख देना होगा जो समझने में सरल हो और जन समुदाय से एकदम जुड़ जाये। सर्वश्रेष्‍ठ प्रविष्टि को ग्‍यारह हजार रूपये नकद पुरस्‍कार दिया जायेगा। प्रतिभागी 28 फरवरी तक अपनी प्रविष्टियां दे सकते हैं।